‘बर्निंग कार’ बन गई सड़क पर दौड़ती कार, देखिए अंदर बैठे लोगों का क्या हुआ?

92
car running on the road became Burning Car'

भोपाल: राजधानी भोपाल वीआईपी रोड पर चलती एक कार में अचानक आग लग गई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कार आग का गोला बन गई। मामला शुक्रवार-शनिवार देर रात का है। यह हादसा रात करीब 1 बजे वीआईपी रोड पर चलती कार में हुआ। गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही कार में सवार सभी लोग बाहर आ गए, इसलिए उनकी जान बच गई।

सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद दो फायर ब्रिगेड और एक टैंकर फतेहगढ़ स्थित फायर स्टेशन भेजा गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार आग का गोला बन चुकी थी। करीब आधे घंटे बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

फायर ब्रिगेड कर्मियों के मुताबिक कार रेतघाट की ओर से आ रही थी। इसके बाद अचानक स्विफ्ट कार से धुआं निकलने लगा। पुलिस के मुताबिक कार में आग लगी देख ड्राइवर ने राजाभोज प्रतिमा के पास कार रोक दी और उसमें बैठी दो महिलाएं और एक बच्चा बाहर निकल आए. इसके बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।