Mercedes-Benz Maybach EQS 680 सिर्फ 31 मिनट में होगी फुल चार्ज, देगी 600 Km की जबरदस्त रेंज

113
Mercedes-Benz Maybach EQS 680

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 details in Hindi: मर्सिडीज अपनी हाई क्लास लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी जल्द ही अपनी नई एसयूवी कार मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 लॉन्च करने जा रही है। यह एक बड़े आकार की ईवी कार होगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किमी तक की ड्राइविंग रेंज होगी। यह कार महज 4.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 में डुअल टोन कलर का विकल्प

फिलहाल कंपनी ने इस कार की डिलीवरी डेट, कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वेबसाइट कार देखो के मुताबिक इस कार को दिसंबर 2024 तक पेश किया जाएगा। अनुमान है कि इस कार को 3.80 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जाएगा। मर्सिडीज मेबैक कंपनी का बेहद लग्जरी मॉडल है और यह कंपनी का अपडेटेड वर्जन होगा।

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 details in hindi

इसके पहियों में डुअल टोन कलर ऑप्शन होगा, जो इस कार को एलीट लुक देगा। कार को सामने से बेहद शानदार लुक दिया गया है। यह कार बड़े टायर साइज और 15 स्पीकर के साथ आएगी। कार में रियर पैसेंजर सीट पर 11.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी। कार के इंटीरियर में 4-डी साउंड सिस्टम और 64 कलर एम्बिएंट लाइट्स हैं। बाजार में मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 का मुकाबला रोल्स रॉयस स्पेक्टर EV से होगा।

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 होगी महज 31 मिनट में चार्ज

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 एसयूवी सेगमेंट की एक कार है। कंपनी इसमें पांच डुअल टोन कलर ऑफर कर रही है, यह चार सीटर कार है और अतिरिक्त पावर के लिए इसमें डुअल मोटर है। यह मोटर सड़क पर 658 PS की हाई पावर और 950 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Mercedes-Benz Maybach EQS 680 details in hindi

यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है, जो खराब सड़कों पर कार को हाई पावर देती है। उम्मीद है कि इसमें 135 kWh का बड़ा बैटरी सेटअप मिलेगा। यह बैटरी पैक 22 किलोवाट चार्जर से 6 घंटे 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। वहीं, 200kW DC फास्ट चार्जर से कार महज 31 मिनट में चार्ज हो जाती है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Mercedes-Benz Maybach EQS 680