Ather का सबसे तेज ‘इलेक्ट्रिक स्कूटर’ इस दिन होगा लॉन्च, प्री-बुकिंग शुरू

126
Ather 450 Apex

Ather 450 Apex will be launched on January 6, 2023: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी जल्द ही अपना सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग काफी पहले ही खोल दी थी। अब ताजा अपडेट यह है कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी दी है।

एथर का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एपेक्स 6 जनवरी 2023 को लॉन्च होगा। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी थी कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नए साल में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालांकि, कंपनी ने स्कूटर के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 Ather 450 Apex को 6 जनवरी 2023 को किया जाएगा लॉन्च

कंपनी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई है। सोशल मीडिया पर बताया गया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। 6 जनवरी 2023 को.

 Ather 450 Apex की प्री-बुकिंग शुरू

कंपनी ने अपने सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलर्स के पास जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा, जो पूरी तरह रिफंडेबल है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले साल मार्च से शुरू होगी।

 Ather 450 Apex के नए स्कूटर में  होंगे 4 विकल्प

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक का सबसे तेज दोपहिया वाहन होगा। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइड मोड मिलेंगे। इसमें इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प+ मोड शामिल हैं।

https://twitter.com/atherenergy/status/1740383351075172366?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1740383351075172366%7Ctwgr%5Ed10fd05c868494b5af7be88424b7bfb4e6e3577b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zeebiz.com%2Fhindi%2Fauto%2Father-450-apex-to-be-launch-on-6th-january-2023-new-year-booking-window-is-open-check-latest-updates-154603

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा टू-व्हीलर के मुकाबले ज्यादा एक्सीलरेशन और टॉप स्पीड दे सकता है। एथर 450 की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है, ऐसे में उम्मीद है कि एथर 450 एपेक्स की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा हो सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी के पास Ather 450x और Ather 450s जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।