न्यू जनरेशन बाइक Triumph Daytona 660 जानें कब होगी लॉन्च, 17 इंच के बड़े व्हील, 660 Cc का इंजन और धांसू फीचर्स से होगी लैस

109
Triumph Daytona 660

Triumph Daytona 660 Details in Hindi: ट्रायम्फ अपनी दमदार बाइक डेटोना 660 लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल लॉन्च से पहले इसका टीजर जारी किया गया है। कंपनी इस फ्यूचरिस्टिक बाइक को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। यह एक लॉन्ग रूट हाई परफॉर्मेंस बाइक है। इस बाइक में 660cc का दमदार इंजन है। यह कंपनी की हाई स्पीड बाइक है, जो कुछ ही सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में ग्राफिक्स के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन होंगे।

Triumph Daytona 660 में होगा फ्रंट में यूएसडी सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन 

ट्रायम्फ डेटोना 660 में ट्रिपल सिलेंडर इंजन है, जो हाई पावर जेनरेट करता है। जानकारी के मुताबिक यह बाइक अपने दमदार इंजन के साथ 80 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। कंपनी इस बाइक में स्प्लिट सीट ऑफर कर रही है। इसमें दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक में सभी एलईडी लाइटें उपलब्ध हैं।

Triumph Daytona 660

बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं। ट्रायम्फ डेटोना 660 का फ्रंट लुक बड़े आकार का है जो इसे रेसर लुक देता है। उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए इसमें फ्रंट में USD सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें कई राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स हैं। बाइक में एक बड़ी हेडलाइट के साथ एक साधारण हैंडलबार है।

Triumph Daytona 660 में है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

फिलहाल कंपनी ने अपनी ट्रायम्फ डेटोना 660 के पावरट्रेन और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन रूट पर सफर के लिए इस बाइक में करीब 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिमी होने की उम्मीद है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हो सकती है। यह करीब 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इसमें ट्यूबलेस टायर और स्टाइलिश लुक वाला एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में चेन पर कोई कवर नहीं है। इसके फ्रंट हेडलाइट में दो बड़ी लाइटें हैं।

Trident 660 key highlights

Engine Capacity 660 cc
Mileage – ARAI

15 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 189 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 805 mm

 Triumph’s Daytona 660 बाइक देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।