Maruti की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार ‘सेफ्टी’ में साबित हुई फेल, 34 की माइलेज और कीमत 5.54 लाख

102
Maruti Suzuki's S-Presso hatchback fails in Global NCAP's crash test

Maruti Suzuki Wagon R safety details in Hindi: मारुति सुजुकी की वैगन आर पिछले दो महीनों से लगातार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार को 2023 ग्लोबल NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में केवल 1 स्टार रेटिंग मिली थी।

जानकारी के मुताबिक, बीते नवंबर में मारुति सुजुकी वैगन आर की कुल 16567 यूनिट्स बिकीं, जो इस महीने बेची गई मारुति सुजुकी की गाड़ियों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा नवंबर 2023 में वैगन आर के बाद डिजायर की कुल 15965 यूनिट और स्विफ्ट की 15311 यूनिट बिकीं। वहीं, अक्टूबर 2023 में कुल 22080 कारें बिकीं, नवंबर के मुकाबले वैगन आर की 5513 यूनिट ज्यादा बिकीं है।

क्रैश टेस्ट में कुल 34 में से 19.69 अंक

2023 ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वैगन आर को 34 में से कुल 19.69 अंक दिए गए थे। इसे एडल्ट क्रैश में 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 0 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं इससे पहले 2019 ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे सेफ्टी रेटिंग में 2 स्टार मिले थे। कार में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर है, जो कार को बैक करते समय अलर्ट जारी करता है।

इसके अलावा कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। यह सुविधा सेंसर द्वारा स्वचालित रूप से सक्रिय होती है, जो कार को ऊंचाई पर वापस लुढ़कने से रोकने में मदद करती है। इस कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है, जो तेज रफ्तार के दौरान चारों पहियों को कंट्रोल में रखता है।

5 सीटर हैचबैक कार

मारुति वैगन आर एक 5 सीटर हैचबैक कार है। यह चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आता है। इस कार में 998 सीसी और 1197 सीसी का इंजन है। कार में पेट्रोल और सीएनजी के दो इंजन विकल्प हैं।

यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से 88.5 bhp तक की पावर जेनरेट करती है। इसमें पेट्रोल पर अधिकतम माइलेज 25.19 किमी/लीटर और सीएनजी पर 34.05 किमी/किलोग्राम तक है। कार का बेस मॉडल 5.54 लाख रुपये और टॉप मॉडल 7.42 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कार में 341 लीटर का बूट स्पेस है।