Mahindra Thar Earth Edition खरीदने से पहले इसके 19 नए फीचर्स पर डालें एक नजर, यहां है पूरी लिस्ट

63
Mahindra Thar Earth Edition look at its 19 new features, know complete list.

Mahindra Thar Earth Edition Top 19 Features: महिंद्रा थार अर्थ एडिशन भारत में आ गया है। रेगुलर थार की तुलना में नए एडिशन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। दरअसल, कंपनी ने इस नए एडिशन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जो थार में कुछ नया देखना चाहते हैं।

यहां हम आपको उन सभी 19 नए फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपको थार अर्थ एडिशन में मिलेंगे। थार के इस स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

Mahindra Thar Earth Edition इंजन और पावर

Mahindra Thar Earth Edition

Mahindra Thar Earth Edition में रेगुलर थार इंजन भी उपलब्ध होंगे। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प है। इसके अलावा थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स की सुविधा है। कंपनी थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों को एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है, जिसे वे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद और इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mahindra Thar Earth Edition के 19 नए फीचर्स

  • एक्सक्लूसिव EARTH एडिशन लोगो
  • डेजर्ट फूरी मैट्स
  • डेजर्ट Fury कलर
  • डेजर्ट थीम
  • डेजर्ट कलर ORVM
  • बॉडी कलर ग्रिल
  • थार ब्रांडिंग के साथ अलॉय व्हील्स
  • मैट ब्लैक में थार ब्रांडिंग
  • मैट ब्लैक और रेड एक्सेंट्स के साथ 4X4 बेजिंग
  • नई VIN प्लेट और डैश बोर्ड
  • लेदर सीट्स
  • नए डिजाइन किये हुए हेडरेस्ट
  • सीट्स पर EARTH की ब्रांडिंग
  • डोर पैड्स पर डेजर्ट Fury कलर
  • स्टीयरिंग व्हील पर डेजर्ट थीम
  • ड्यूल टोन AC वेंट
  • पियानो ब्लैक एयर कंडीशनिंग पर पियानो ब्लैक फिनिश
  • डार्क क्रोम के साथ स्टीयरिंग व्हील सेंटर कंसोल और गियर पर डार्क क्रोम
  • गियर नॉब पर डार्क क्रोम

Mahindra Thar Earth Edition कीमत

  • थार अर्थ एडिशन पेट्रोल
  • मैनुअल: 15.40 लाख रुपये
  • ऑटोमैटिक: 16.99 लाख रुपये

Mahindra Thar Earth Edition डीजल

  • मैनुअल: 16.15 लाख रुपये
  • ऑटोमैटिक: 17.60 लाख रुपये

Mahindra Thar Earth Edition क्यों खरीदें?

अगर आप रेगुलर थार देखकर बोर हो गए हैं तो थार का ये मॉडल आपके लिए है। लेकिन ध्यान रहे, डिज़ाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है।