Tata Motors भारत में लॉन्च करेगी 2 SUV और 1 हैचबैक, देखें लिस्ट

81
Tata Nexon Dark Edition

Tata Upcoming Cars: टाटा मोटर्स की नई कार खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकिए! कंपनी भारत में तीन नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। हैचबैक कार से लेकर दो एसयूवी गाड़ियों पर से पर्दा उठने वाला है, ऐसे में आपका इंतजार फायदेमंद साबित हो सकता है। भले ही टाटा अपने वाहनों में उत्कृष्ट निर्माण गुणवत्ता प्रदान करता है, लेकिन डिज़ाइन के मामले में कारें व्यावहारिक नहीं हैं।

इसके अलावा आफ्टर सेल्स सर्विस को लेकर भी कई शिकायतें मिली हैं। कंपनी को यहां अभी और काम करने की जरूरत है. फिलहाल हम आपको टाटा की इस साल लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं।

Curvv EV

टाटा मोटर्स ने इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी नई कूप कर्व ईवी पेश की। इस कार के डिजाइन ने सभी को आकर्षित किया. भारत में इसके इसी साल लॉन्च होने की पूरी संभावना है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप होगा। कूपे के रूप में यह भारत की पहली मध्यम आकार की एसयूवी होगी।

Tata Altroz Racer

Hyundai i20 NLine को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स इस साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का रेसर एडिशन लॉन्च करेगी। नई अल्ट्रोज़ रेसर के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 120 पीएस पावर और 170 एनएम टॉर्क देगा। इसके अलावा कार में रेसर का लोगो और 16 इंच के पहिए होंगे। इतना ही नहीं, 360 डिग्री कैमरा और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल होगा। सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग मिल सकते हैं।

Tata Nexon CNG

टाटा मोटर्स अपनी सबसे खराब डिजाइन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इसमें दो सीएनजी सिलेंडर (ट्विन सिलेंडर तकनीक) होंगे जिससे बूट स्पेस में कोई कमी नहीं होगी।

जी हां, सीएनजी सिलेंडर के बाद भी इसमें करीब 230 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। Tata Nexon iCNG कॉन्सेप्ट को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था।