Toyota Innova Hycross की क़ीमतों में हुआ इज़ाफ़ा, जानिये किंमत, कलर और फीचर्स

131
Toyota Innova Hycross

Toyota Innova Hycross | टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) जनवरी 2024 से अपने प्रोडक्ट रेंज के चुनिंदा मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इनमें अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस समेत मॉडल शामिल हैं, जिनकी कीमतें 42,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। इस लेख में हम HiCross की बढ़ी हुई कीमतों पर एक नज़र डालेंगे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के एंट्री-लेवल GX वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस एमपीवी के अन्य सभी वेरिएंट पिछले साल के मुकाबले 42,000 रुपये महंगे हो गए हैं। ब्रांड ने GX लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को अपने लाइन-अप से हटा दिया है।

Toyota Innova Hycross की क़ीमत 19.77 लाख रुपए से शुरू

इस बढ़ोतरी के बाद, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें अब 19.77 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो 30.68 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इस मॉडल को दो इंजन और सात रंग विकल्पों के साथ चार वेरिएंट में पेश किया गया है।